बस-डम्फर की टक्कर में 2 की मौत कानपुर देहात में 27 यात्री हुए घायल,चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

बस-डम्फर की टक्कर में 2 की मौत कानपुर देहात में 27 यात्री हुए घायल,चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के मंटोरा पुल पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से वाराणसी जा रही यात्री बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 27 यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।सोमवार तड़के करीब साढ़े 12 बजे आगरा से वाराणसी जा रही यात्री बस जैसे ही मंटोरा पुल के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। पुल पर चढ़ते समय बस सामने चल रहे डंपर से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। आठ गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल, कानपुर नगर रेफर किया गया है।घायलों में शिवराज सिंह, नरेश कुमार पारस,मोहम्मद शमीम, समीर खान, लुकैया खातून, मुकेश सिंह, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार दीक्षित, ब्रह्मानंद शर्मा, शमां बेगम, अलसफा, भूपेंद्र सिंह (बस परिचालक), सभापति, प्रमोद, मीना देवी, गौरव शर्मा, अनिल (बस परिचालक), मोहम्मद इम्तिसान, इम्तियाज़, आयन, संजीव कुमार, दिनेश चौहान, नरसिंह यादव, मिस्वा, कन्हैया लाल और रंजीत सिंह शामिल हैं। सभी का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया है।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और मुख्य चिकित्साधिकारी को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में चालक को नींद आने के चलते हादसा होना सामने आया है। बस और डंपर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।