बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर मध्यान्ह भोजन योजना का ग्यारह करोड़ से अधिक सरकारी धन का गबन करने की घटना के संबंध में अभियोग पंजिकृत कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर मध्यान्ह भोजन योजना का ग्यारह करोड़ से अधिक सरकारी धन का गबन करने की घटना के संबंध में अभियोग पंजिकृत कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

घटना का रूप विवरण-* दिनांक 26.11.2025 को श्री शुभम शुक्ला जिला शिक्षा अधिकारी जिला एसोसिएट्स की जांच समिति द्वारा कई कृषकों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना (डी.सी.एम.डी.एम.) को दिया गया। 409,467,468,471,120(बी), 201 भा0द0वि0 बनाम 1. डीसी एम डॉक्टर श्री आमिर अहमद खान आदि 45 नफर पंजीकृत कर कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार मध्याह्न भोजन योजना का दस करोड़ से अधिक सरकारी धन का आयोजन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यताएं बताई गईं निर्देशों के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सिंह थाना को0 नगर एवं टीम के पेशेवर नेतृत्व में- दिनांक 27.11.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री किशोर पांडे* व *सख्तियार श्री विकास कुमार सिंह थाना को0 नगर एवं टीम के पेशेवर नेतृत्व में- दिनांक 27.11.2025 409,467,468,471,120(बी), 201 भा0द0वि0 से संबंधित नारियल नगर पुलिस टीम द्वारा मीटिंग के लिए रवाना किया गया था, जिसमें सूचना दी गई थी कि सूचना खास की सूचना पर अमीर मुन्नवर पुत्र सरदार भिखादया निवासी धुसवा पो0 इटारामपुर थाना गैस बुजुर्ग रियासत को सफी काली निमकोनी बलुआ व शाहिद अहमद पुत्र जाहिदीन निवासी बरगदवा सैफ पचपेड़वा इलाक़ा, अशोक कुमार गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता, निवासी बल बलुई थाना को0 देहात प्रदेश, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चयपुरवा थाना गैसड़ी क्षेत्र, अहमदुल कादरी पुत्र मो0 हफ़ीज़ुल्ला नइमी निवासी मध्यनगर थाना पचपेड़वा, जिला, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चयपुरवा थाना, गैसड़ी क्षेत्र, मो0 अहमदुल कादरी पुत्र मो0 हफीजुल्ला नइमी निवासी मध्यनगर थाना पचपेड़वा को नर्मल तिराहा के पास बड़ा परेड ग्राउंड से गिरफ्तार किया जा रहा है। पूछताछ का विवरण- रियाती अहमद खां जिला समन्वयक, मध्याह्न भोजन योजना (डीसी पूछताछ की) तो बताएं कि किस तरह से स्नातक की उपाधि प्राप्त की गई है। एक्सएलएम सीट को ग्रेडिंग कर दिया जाने के लिए उपरिपोर्ट किया गया, ताकि एक्सएल सीट पर मूल एक्सएल सीट को अपलोड किया जा सके। इस प्रकार के कूट रचना के आधार पर जिन आक्षेपों को शामिल किया गया था, उन आक्षेपों के आश्रम को प्रधान और अभिभावक समिति के अध्यक्ष द्वारा सम्मिलित किया गया था। गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 1. चौधरी अहमद पुत्र जहीद्दीन रेजिडेंट बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा जिला तिराहा (डीसी क्वेराम) 2.अशोक गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बलुआ बलुई थाना को0. शिक्षक) *गिरफ्तार करने वाली टीमः 1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह 2.उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार 3.उ0नि0 श्री रमन कुमार वर्मा 4.उ0नि0 श्री नंदकेश तिवारी 5.हे0का0 बीरन प्रसाद 6.हे0का0 सिद्धनाथ 7.का0 नीतीश मौर्या 8.का0 विकी विनय प्रताप सिंह 9.का0 सुनील कुमार वर्मा 10.का0 मोनिका कुमार यादव 11.का0 रवि दुबे