बकायेदारों पर गिरेगी गाज़, बिजली विभाग ने कसा शिकंजा

निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
सलोन। बिजली बिल बकाया को लेकर विभाग ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को सलोन के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं पर कुल 7 करोड़ 41 लाख रुपये का बकाया है, जिसमें से अब तक लगभग 3 करोड़ 80 लाख रुपये ही जमा हो सके हैं।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय पर बिल जमा नहीं किया गया तो विभाग कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।
बिजली विभाग की इस कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विभाग का कहना है कि बकाया वसूली अभियान आगे भी तेजी से जारी रहेगा।