प्रेमी पहुंच प्रेमिका से मिलने लहंगा पहनकर लगाई आग

प्रेमी पहुंच प्रेमिका से मिलने लहंगा पहनकर लगाई आग

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा।

साड़ी पहन कर पहुंचा प्रेमी प्रेमका से मिलने बहस होने पर प्रेमिका को लगाई आग मंगलवार को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी। पहचान छुपाने के लिए साड़ी पहन कर गया था। प्रेमिका का पति गया हुआ था खेत पर। प्रेमी प्रेमिका में आपस में हो गई बहस। बहस को लेकर इतना क्रोधित हो गया कि उसने प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। आज की लपटे इतनी तेज हो गई। जिससे प्रेमी भी झुलस गया। प्रेमी लहंगा पहन कर आया था। आग लगते ही जलने से प्रेमी-प्रेमिका का जोरों से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह से आग को बुझाया गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया। और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से प्रेमी अधमरा हो गया। आग से झूलशी प्रेमिका रेखा को अस्पताल में कराया भर्ती। कोह में रहने वाला रेखा का पति संजू खेत पर गया था। दो बच्चे स्कूल गए थे, रेखा घर में अकेली थी। इसी दौरान मंगलवार करीब 1:00 उसका प्रेमी हरियाणा के हसन पुर निवासी उमेश महिला के बेस में लहंगा पहन कर छत के रास्ते से रेखा के घर में जा पहुंच। वहां रेखा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। और रेखा को आग लगा दी। आज की लपटो से वह खुद भी झुलस गया।