प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में हुआ निः शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर में मेधावी छात्र छात्राओं को निः शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर तेजस के एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डायट मेंटर आर पी यादव उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम के अध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय परिवार के सहयोग से निपुण, अच्छी उपस्थिति, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु निः शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में वर्तमान सत्र में प्रत्येक कक्षा के 10 -10 छात्र छात्राओं एवं कुल 50 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तेजस के ने समस्त छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए, इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना करते हुए विद्यालय के भौतिक प्रांगण एवं शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा की। डायट मेंटर आर पी यादव ने भी छात्रों को स्वेटर वितरित करते हुए उनका माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया एवं समस्त शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में किए जा रहे शिक्षण के साथ साथ साथ अन्य गतिविधियों की तुलना कान्वेंट विद्यालय जैसी बताई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान बदोसराय निसार मेंहदी,प्रधानाध्यापक धर्मराज, सहायक शिक्षिका पूजा गुप्ता, पूनम वर्मा, आरफा खातून, शबीना इब्राहिम, संगीता, अर्शिया खातून विशेष सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।