पुलिस द्वारा 25,000 रुपये के इनामियां एक नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के बानपुर में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बानपुर पुलिस द्वारा थाना बानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/2025 धारा 318(4), 338,336(3),340(2),61(2),316,317 BNS में 25,000 रुपये के इनामिया एक नफर वांछित अभियुक्त गोकुल पुत्र स्व, छुन्द्रा अहिरवार निवासी ग्राम धनवाहा थाना कोतवाली टीकमगढ जनपद टीकमगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 46 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । अभियुक्त का नाम पता- गोकुल पुत्र स्व0 छुन्द्रा अहिरवार निवासी ग्राम धनवाहा थाना कोतवाली टीकमगढ जनपद टीकमगढ म.प्र. उम्र करीब 46 वर्ष । गिरफ्तारी करने वाली टीम- थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी । उप, नि अधिकारी, दिगविजय सिंह थाना बानपुर .उ,नि, ललित उज्जवल थाना बानपुर .का. मनीष कुमार थाना बानपुर .का,कनिष्क बघेल थाना बानपुर