पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर
निष्पक्ष जन अवलोकन l विजय राम जायसवाल l रामनगर बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले फाल्गुनी मेले का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। और मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रबंध का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को दोपहर में महादेवा पहुंचे पुलिस कप्तान ने कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे इंतजामों का बिंदुवार जायजा लिया एसपी ने सबसे पहले बोहनिया तालाब पहुंचकर वहां की जा रही बैरिकेडिंग, सुरक्षा के लिए लगायें जा रहे जाल, प्रकाश व्यवस्था हेतु बनाए गए सुरक्षा प्वाइंटों को देखा। इसके बाद उन्होंने महादेवा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए बनाए जा रहे होल्डअप व बैरिकेडिंग का निरीक्षण कर उन्हें मजबूत एवं सुरक्षित ढंग से बल्लियां लगवाए जाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के प्रवेश द्वार निकास द्वार, रैन बसेरा एवं अभरन सरोवर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, स्वच्छ जल की व्यवस्था कराने तथा मजबूत जाल के साथ बैरिकेडिंग लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभरन सरोवर पर मदर बोट के साथ पी ए सी के जवानों को तैनात करने मेला परिसर एवं मंदिर परिसर में क्षतिग्रस्त व जर्जर भवनों के छज्जे हटवाने तथा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जाल लगाने के निर्देश भी दिए।एसपी ने रूट डायवर्जन व पार्किंग स्थल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सभी सुरक्षा प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश इंस्पेक्टर रामनगर को दिए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया कि मेले से पूर्व श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कर ली जाएं, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से चोरों एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए बनाए जा रहे कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय नायब तहसीलदार अभिनव सिंह, , ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, हल्का लेखपाल संतोष वर्मा, महादेवा चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।