क्षेत्र के आर आर स्कूल में खेलते समय 12 वर्षीय एक छात्र गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन l विजय राम जायसवाल l फतेहपुर(बाराबंकी)।क्षेत्र के आर आर स्कूल में खेलते समय 12 वर्षीय एक छात्र गिर पड़ा और बेहोश हो गया। फतेहपुर क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी प्रफुल का 12 वर्षीय पुत्र नंदन गुरुवार को विद्यालय में खेलते समय घायल होकर बेहोश हो गया। विद्यालय में यह घटना फैलते ही छात्र और शिक्षकों में अपना साबरी मच गई उन्होंने तत्काल उपचार के लिए क्षेत्र के सीएससी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है डॉक्टर ने बताया कि उसकी स्थिति संतोषजनक है। फतेहपुर से बाबा कुटी जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम वतिया के पास आरआर इंटर कॉलेज संचालित है,जिसमें कक्षा 8 का छात्र नंदन है। जो लंच के दौरान विद्यालय प्रांगण में हुई जब वह अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था।खेलते समय अचानक चोट लगने से नंदन असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद शिक्षको ने तुरंत उपचार हेतु घायल छात्र को फतेहपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने छात्र की प्राथमिक जांच बाद इलाज शरू किया। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। चिकित्सकों अनुसार, नंदन को सिर में हल्की चोटआई थी, जिससे वह बेहोश हुआ।समय पर उपचार मिलने के बाद डॉक्टर ने परिजनों को आश्वस्त किया,कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, छात्र की स्थिति में सुधार हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नंदन के परिजनो ने सीएचसी पहुंचकर शिक्षकों की त्वरित मदद की सराहना की।