मुख्य आरक्षी से पदोन्नति पाकर बने उपनिरीक्षक

मुख्य आरक्षी से पदोन्नति पाकर बने उपनिरीक्षक

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव की उपस्थिति में पुलिस लाइन चित्रकूट में नियुक्त मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस से उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस पद पर पदोन्नति पाने वाले विजय बहादुर मौर्य के कन्धों पर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रोन्नति पाने वाले उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस विजय बहादुर मौर्य का मुंह मीठा कराया गया तथा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व को निर्वहन करने हेतु बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी ।