नशे मे धुत्त भतीजे ने अपने चाचा को मामूली कहा-सुनी के चलते लाठी डंडो से पीट-पीट कर की हत्या कर हुए फरार आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस

नशे मे धुत्त भतीजे ने अपने चाचा को मामूली कहा-सुनी के चलते लाठी डंडो से पीट-पीट कर की हत्या कर हुए फरार आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला/बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला छेत्र मे नशे धुत भतीजे ने अपने ही चाचा की लाठी से पीट-पीट कर ज़ब तक पीटता रहा अपनी जानते मे जब तक चाचा की जान नहीं चली गई। चाचा तड़पता रहा भतीजा मरता रहा। मृतक की उम्र 55 वर्षीय नाम रामपाल तिवारी बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मलखान तिवारी ने अपने चाचा रामपाल तिवारी के साथ जमकर शराब का सेवन किया था। थोड़ी देर तो दोनों के बीच काफी तेज आवजो मे कहा सुनी हुई जो की एक बड़े झगड़े का रूप लेने लगी बात इतनी बढ़ गई की मलखान ने अपने खोया होना आपा और चाचा को लाठी डंडो से पीट डाला रामपाल बेहोश होकर वही घटना स्थल पर ही गिर गया। वही यव देख भतीजा मलखान मौके से हो गया फरार आस पास के गांव वालो ने काफी शोर को सुनकर दौड़ कर घटना स्थल पर आकर देखा तो रामपाल को गंभीर व अदमरा अवस्था मे पाया। परिजनो ने व गांव वालो की मदत से उन्हें सूरतगंज सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्स्कों ने उन्हें देख मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर खाला पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की मृतक के घरवालों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत अभी नहीं प्राप्त हुई है। कोतवाल ने बताया की शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अभी फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है।