दावा रहित जमा राशियों का कैम्प के माध्यम से क्लेम प्रस्तुत कर लें लाभ : जिलाधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।भारत सरकार वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के निर्देशानुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के समन्वय से जनपद में बैंक/बीमा कम्पनियां/ पेंशन/म्यूच्यूअल फण्ड आदि विभागों से सम्बंधित दावा रहित जमाराशियाँ को उनके वास्तविक उत्तराधिकारी को वापस किये जाने के क्रम में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान (अक्टूबर-दिसंबर 2025) शुरु किया गया है । इसी क्रम में जनपद में एल0 डी0 एम0 के पर्यवेक्षण में विभिन बैंक/बीमा कम्पनी/कोषागार कार्यालय इत्यादि में जमा एवं दावा रहित (Unclaimed Deposit) राशि के भुगतान सम्बंधित एक विशेष कैम्प का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी , कार्यालय में 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमे बैंक/बीमा/पेंशन/ म्यूचुअल फंड इत्यादि के लिए नामित अधिकारी गण एक साथ एक जगह पर उपलब्ध रहेंगे। Unclaimed Deposit का तात्पर्य ऐसे जमाराशियों से हैं जिनमें पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक समय तक कोई लेंन देन अथवा क्लेम/दावा प्रस्तुत नहीं किया गया है। बीमा पॉलिसी के दावे, बैंक जमा, लाभांश, शेयर, पेंशन और म्यूचुअल फंड की आय सहित, दावा रहित वित्तीय संपत्तियाँ अक्सर जागरूकता की कमी या पुराने खाता विवरण के कारण लावारिस ही रह जाती हैं। अभियान के दौरान, नागरिकों को अपनी लावारिस संपत्तियों की खोज, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में तत्काल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यह अभियान लोगों को सक्रिय रूप से भाग लेने, जागरूकता फैलाने और हर घर में वित्तीय समावेशन को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसलिए आम जन मानस आयोजित होने वाले कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लें।