डीह बाबा मंदिर प्रांगण की साफ सफाई कर ली गई स्वच्छता की शपथ

डीह बाबा मंदिर प्रांगण की साफ सफाई कर ली गई स्वच्छता की शपथ

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ गतिविधियो के तहत नगर निगम के विभिन्न वार्डो में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान चलाकर आम लोगो को स्वच्छत की शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 45 नौगड़ में स्थित डीह बाबा मंदिर प्रागण में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई कराकर वार्डवासियो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तथा उन्हे प्रेरित किया गया कि अपने आस पास के परिसर को स्वच्छ रखे वहा गंदगी न होने दे। साथ यह भी सकल्प दिलाया गया कि संप्ताह में एक दिवस अपने क्षेत्र के सर्वजनिक स्थलो की स्वयं साफ सफाई कर स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने में अपनी भागीदारी देगे।