जिलाधिकारी ने सांसद खेल महोत्सव का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ
खेल जीतना ही नही सिखाता, बल्कि हार को स्वीकार करना, संघर्ष से सीखना और आगे बढ़ना भी सिखाता है: डीएम -------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों एवं विधानसभा क्षेत्रों से आए सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल सहित कई खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था, जो पूर्णतः सफल रहा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपको जीतना ही नही सिखाता, बल्कि हार को स्वीकार करना, संघर्ष से सीखना और आगे बढ़ना भी सिखाता है। खेल के मैदान में विकसित हुआ अनुशासन समयबद्धता और टीम भावना जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी बनती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे ललितपुर के युवा जिला ऊर्जा, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं वह आने वाले समय में देश को स्वस्थ्य, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जायेगी। जिला प्रशासन आपकी प्रतिभा को निखारने हेतु आधारभूत सुविधाओं, प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। अंत में जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से यही कहा कि खेल को खेल भावना से खेलिये, मेहनत को अपना साथी बनाइये और लक्ष्य को अपनी पहचान। आपका परिश्रम ही आपके उज्वल भविष्य की नीव है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अपनी बात समाप्त की। सांसद प्रतिनिधि अनिल पटेरिया ने अपने संबोधन में कहा - यह सांसद खेल प्रतियोगिता केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री जी के श्खेलो इंडियाश् एवं श्फिट इंडियाश् अभियान का हिस्सा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना इसका मुख्य लक्ष्य है। सभी विजेता एवं भागीदार खिलाड़ियों को बधाई, आप हमारे क्षेत्र की उम्मीद हैं।ष् विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान दिनांक 24 दिसंबर 2024 को किया जायेगा तथा आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह आयोजन स्वास्थ्य, एकता एवं युवा सशक्तिकरण का प्रतीक बना। आयोजन की सफलता में जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। ------------------------------------------------