जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने व नई इकाईयों के संचालन पर जिलाधिकारी ने दिया जोर
उद्यमियों को अपनी इकाईयां संचालित करने में न हो कोई परेशानी: डीएम उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के दिये निर्देश ------------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने व उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने के लिए शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी उद्यमियों एवं उनसे जुड़े सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्यमियों की एक-एक कर समस्याओं को जाना और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान वरिष्ठ उद्यमी कमलेश सर्राफ ने बताया कि ललितपुर में 13 करोड़ से अधिक की यूनिट स्थापित की जा रही है, जिसकी एनओसी अन्य सभी जगहों से प्राप्त होने के उपरान्त अग्निशमन विभाग की एनओसी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सीधे फोन कर निर्देशित किया कि एक सप्ताह में एनओसी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से मेटल मैक्स इन्डस्ट्री के स्वामी सोमेल जैन एवं पायनियर स्टोन क्रेसर के पार्टनर ने अवगत कराया कि उनकी इकाई संचालन हेतु विद्युत की निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे उनका उत्पादन प्रभावित हो रहा है, इसको गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वह मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुचारु निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने पी०एम० विश्वकर्मा योजना में ग्रामीण स्तर पर एवं शहरी स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये डी०पी०आर०ओ० एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। पी०एम०ई०जी०पी० योजना की भौतिक सत्यापन की समीक्षा करते हुए जनपद के बैंक शाखा प्रबन्धको को निर्देशित किया गया कि वह निर्धारित प्रपत्र डाक विभाग को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी द्वारा नये मिनी औद्योगिक आस्थान, तालबेहट के विद्युतीकरण हेतु विद्युत विभाग द्वारा दिये गये आगणन की धनराशि स्थापित इकाईयों के द्वारा अदा करने पर विद्युतीकरण किया जा सकता है तथा रू० 5 करोड़ से कम के आगणन पर यू.पी.एस.आई.सी. कानपुर के प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर निर्देशित किया गया कि आगमी बैठक में बस्तु स्थिति से अवगत कराया जाये। औद्योगिक आस्थान चन्देरा में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत, को निर्देशित किया गया की यह स्थलीय निरीक्षण करते हुए 15 दिवस के अन्दर समस्या का समाधान करायें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, ललितपुर को पार्कों के सौर्न्दयीकरण हेतु स्टीमेट को बोर्ड की बैठक में पारित करायें। मिनी औद्योगिक आस्थान बीघाखेत के बाठडीवाउल निर्माण बाऊण्ड्री बाल का कार्य समयावधि में पूरा कराया जायें। जनपद में ओ.डी.ओ.पी. योजनान्तर्गत चयनित उत्पाद जरी सिल्क साडी एवं खाद्य प्रसंस्करण में सी.एफ.सी. बनाये जाने से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों से अपेक्षा की कि वह भूगर्भ विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त करने हेतु विधिवत् रुप से ऑनलाईन आवेदन करें जिसमें भूगर्भ विभाग के द्वारा सहयोग किया जायेगा। उद्यमियों कि समस्याओं को गहनता पूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित विभागों को निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद में उद्यमियों को अपनी इकाईयां संचालित करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, जनपद में हर संभव उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन तैयार रहेगा, जनपद में उद्योग इकाईयों का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे जनपद में आर्थिक समृद्धि और खुशहाली आयेगी। इसलिए उद्यमियों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं। जिलाधिकारी की इस पहल पर वरिष्ठ उद्यमी कमलेश सर्राफ ने उनकी दूरदृष्टि व उद्यमियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, उपायुक्त मनरेगा रमेश कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल, जिला पंचायत राज अधिकारी कुॅवर सिंह यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, व्यापारियों में कमलेश सर्राफ, राजवीर सिंह, सेवाराम चौधरी, रजनीश चड्ढा, मुकेश जैन एवं अन्य सम्मानित उद्यमीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। -