जनपद चित्रकूट के गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिशन शक्ति कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। के गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिशन शक्ति कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग से महिला आरक्षीयो को महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिशन शक्ति के तहत ट्रेनिंग दी गई। जिस पर कार्यक्रम का विषय "महिला संबंधी मामलों में संवेदनशीलता और प्रभावी व्यवहार" के तहत कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा की गई, जिस पर उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में उपस्थित अधिकारियों और बालक, बालिकाओं को अवगत कराया। तत्पश्चात थाना प्रभारी कोतवाली कर्वी से सविता श्रीवास्तव जी द्वारा पुलिस विभाग से दी जा रही सेवाएं, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर1930ओर पुलिस हेल्पलाइन 112 और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधी कानून आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डीएमसी प्रिया माथुर द्वारा महिला कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप की पात्रता बताते हुए वह हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 ,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात आरटीओ विभाग से पीटीओ मैंम दीप्ति त्रिपाठी जी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के दिन यातायात के नियम व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने उपस्थित युवाओं को हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट लगाने और शराब पीकर गाड़ी न चलने आदि सुरक्षा के नियम बताए गए। तत्पश्चात सीओ सिटी द्वारा मिशन शक्ति का नारा नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के तहत जनपद के सभी विभागों को मिलकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन में एसडीएम सदर पूजा साहू जी द्वारा बालिकाओं को अपना निर्णय लेकर अपना भविष्य स्वयं चुनने और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हेल्पलाइन नंबर व योजनाओं की सहायता से आत्मनिर्भर बनने व किसी भी फील्ड में जैसे स्पोर्ट, डांस, एक्टिंग या आईएएस, आईपीएस के लिए गाइड के रूप में फोन का सही इस्तेमाल और उससे जानकारी प्राप्त करने के बारे में भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 बालक व बालिकाएं तथा जनपद के सभी थानों से आई 80 महिला आरक्षीके साथ एसडीएम सदर पूजा साहू जी, सीओ सिटी, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता जी, पी. टी. ओ. दीप्ति त्रिपाठी जी, महिला थाना अध्यक्ष नीलम देवी जी, थाना कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव जी ,परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अनुपमा तिवारी जी, हब की टीम से डीएमसी प्रिया माथुर और मीनू सिंह ,चाइल्ड लाइन प्रभारी विशेष त्रिपाठी जी व उनकी टीम, अभिषेक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।