5-डे बैंकिंग की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, चित्रकूट परिक्षेत्र के समस्त बैंक स्टाफ सदस्यों द्वारा 5 डे-बैंकिंग की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे जिसके क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय चित्रकूट में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया एवं क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया । हड़ताल में चित्रकूट परिक्षेत्र के समस्त शाखाओं में सभी तरह के कार्य बाधित रहे जिससे लगभग 100 करोड़ के व्यवसाय बाधित हुआ । 5 डे बैंकिंग की मांग हमारी जायज मांग है क्योंकि हमारी एपेक्स बाड़ी, आरबीआई नाबार्ड एवं एलआईसी एवं समस्त वित्तीय संस्थान पूर्व से हीं सप्ताह में 5 दिन कार्य कर रही है, वित्त मंत्रालय एवं आईबीए के बार बार आश्वाशन के बाद भी बैंकों में 5 दिन की है वर्किंग-डे लागू नहीं किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में रवि कुमार, प्रेम कुमार साव, मनोज कुमार, हिमांशु, प्रशांत, रजनीश, ऋषभ सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे ।