खुली बैठक में कई लोगों ने खाई शराब न पीने की कस्म खाकरोंन में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिले के थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम खाकरोन में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जो कि नट बाबा चबूतरा के पास ग्राम के ग्रामीण शहित आसपास क्षेत्र से भी लोग आए हुए थे खुली बैठक का आयोजन शराब बंदी को लेकर मुख्य रूप से किया गया था जिसमें अंन्य नशा को छोड़ने की भी बात रखी गई जिस्से गांव नशा मुक्ति हो सके जो लोग लंम्बे समय से नशा के आदि हैं उन लोगों ने खुली बैठक में सभी पंचों के सामने कस्में खाकर नशा छोड़ने की बात रखी लंबे समय से नशा कर रहे लोगों को बारी-बारी से पंचों के सामने बुलाया गया जिससे सभी के सामने स्वतंत्रता पूर्वक अपनी बाते रखी संचालन कर रहे रितेश चोकीदार ने बारी-बारी से ग्रामबासी ब गढमान्यजनो को संबोधित किया गया अधिकतर सभी ने नशा छोड़ने को लेकर बातें रख सलाह दी नशा से होता है भविष्य खराब अपना भविष्य खराब ना करते हुए बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाएं घर परिवार की ओर ध्यान दें नशा मुक्ति जीवन बनाएं खाकरोन ग्राम के सभी समाज के लोग इस बैठक में शामिल हुए ग्राम डगराना के ग्राम प्रधान खाकरोन पुरा धन कुआं के ग्राम प्रधान इस बैठक का सफल संचालन रितेश चौकीदार कर रहे थे जिन्होंने कहा सभी को प्रयास करना होगा किसी एक के प्रयास से नहीं हो पाएगी शराबबंदी सभी ग्राम वासियों का सहयोग हमेशा बना रहा तो नशा मुक्त रहेगा खाकरोन ग्राम इस वक्त ललितपुर जिले के थाना बानपुर अंतर्गत कई ग्रामों में चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान काफी पहले ग्राम कुआं गांव के लोगों ने गांव में शराब बिक्री को लेकर उठाए थे कठोर कदम इसके बाद ग्राम बिल्ला के लोगों ने भी प्रयास किया था कि बिल्ला में शराब बंदी हो सके कुछ दिनों पहले ही ग्राम डगराना के शराबबंदी को लेकर कुछ वीडियो वायरल हुई थे अभी-अभी सूरीखुर्द और बिलाटा में भी पंचायत लगाकर शराब बंदी की घोषणा की गई अधिकांश शराबबंदी को लेकर कुछ जागरूक युवा सामने आ रहे हैं और मेहनत कर कदम भी उठा रहे हैं सूरी खुर्द के युवा संदीप राजपूत ने बताया कि गांव-गांव मुहिम चलाकर शराब बंदी का करेंगे प्रयास बिलाटा में पंचायत लगाकर की गई शराब बंदी नशा मुक्ति अभियान को लेकर गांव-गांव में महिलाएं बुजुर्ग बच्चों सहित सभी में खुशी का माहौल से चेहरे खिल उठे हैं