क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में
निष्पक्ष जन अवलोकन l
विजय राम जायसवाल l
फतेहपुर(बाराबंकी)। क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से एक 'करियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गर्ल्स' का आयोजन हुआ।
सुबह करीब 11बजे शुरू हुए कार्यक्रम में शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी,विशेषज्ञ और मार्गदर्शक एक मंच पर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम बहुआयामी स्वरूप का था। कॉलेज परिसर में विभिन्न विभागों के डेस्क और सूचना स्टॉल लगाए गए, जो छात्राओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने। मंच पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, सिविल सेवा, बैंकिंग और ब्यूटी एवं वेलनेस क्षेत्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी विशेषज्ञों ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
स्वास्थ्यविभाग के विशेषज्ञों ने 'स्वस्थ शरीर,उज्ज्वल भविष्य'का संदेश देते हुएव्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार,मानसिक स्वास्थ्य और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। पुलिस विभाग की टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति 1090 और 112 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी, ताकि छात्राएं निर्भीक होकर आगे बढ़ सकें।
शिक्षा विभाग और बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों, उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरोंपर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की रचनात्मकता भी देखने को मिली। छात्राओं द्वारा तैयार की गई 'मेरी डायरी' और हस्तनिर्मित पोस्टरों में उनके सपनों और लक्ष्यों की झलक साफ दिखाई दी।
खेल विभाग ने खेलों में करियर की संभावनाओं पर जोर दिया,ब्यूटी एंड वेलनेस डेस्क पर स्वरोजगार के नए विकल्पों की जानकारी दी।कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्रशासन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।