एस डी एम प्रीति सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत ने पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने रामनगर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम के साथ पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने पटाखा बनाने वाले स्थानों और विक्रय स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने मरकामऊ और राजापुर सहित क्षेत्र की पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुए आग से संबंधित सुरक्षा जानकारी ली। अधिकारियों ने दुकानदारों और पटाखा निर्माताओं को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही दुकानें लगाने और पटाखे बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान फायर ब्रिगेड की आग बुझाने वाली गाड़ी भी मौजूद रही। यह निरीक्षण आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया। पटाखा विक्रय स्थलों और गोदामों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस, भंडारण स्थल, अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी स्थान पर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण, भंडारण या विक्रय न हो रहा हो। पटाखा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर, सीमित मात्रा में और निर्धारित समयावधि में ही पटाखों की बिक्री करें। साथ ही, नाबालिगों को पटाखे न बेचने और विस्फोटक नियमों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश भी दिए गए।