एसपी ने मुख्य आरक्षियों आरक्षियों की बीट बुक का किया निरीक्षण तथा उसमें अंकित प्रविष्टियों की समीक्षा कर सम्बंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ललितपुर में जनपद के सभी थानों के रोस्टर के अनुरुप उपस्थित एक-एक मुख्या आरक्षी/आरक्षी की बीट बुक का अवलोकन कर गश्त, जनसम्पर्क व अपराध नियंत्रण से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की गई । बीट बुक की सभी प्रविष्टियों को अद्यावधिक रुप से पूर्ण करने हेतु तथा बीट प्रणाली/व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिससे की बेहतर पुलिसिंग की कार्य प्रणाली को चरितार्थ किया जा सके । बीट सूचना-बीट के मुख्य आरक्षी /आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि वह बीट क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीट क्षेत्र की गोपनीय सूचनाओं को एकत्रित करना सूनिश्चित करेंगे तथा सूचनाओं का विश्लेषण करके संवेदनशील सूचनाओं पर बीट सूचना अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे की सम्भावित घटनाओं पर प्रभावी रुप से नियंत्रण किया जा सके । घुमक्कड़ जातियाँ-जनपद के अन्दर अस्थाई रुप से निवास करने वाली घुमक्कड़ जातियों के व्यक्तियों पर सतर्क रुप से निगरानी करना तथा भौतिक रुप से नियमानुसार सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे जिससे की उनके द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की कोई घटना कारित न की जा सके । आपराधिक ठिकाने-बीट क्षेत्र के अन्तर्गत आपराधिक गतिविधियों से सम्बंधित स्थानों का भौतिक निरीक्षण कर अपराध नियंत्रण के परिपेक्ष्य में आवश्यक सुझाव/कार्यवाही जैसे- सीसीटीवी कैमरों का स्थापन, पिकेट लगाने का व्यवस्थापन आदि के विषय में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । बीट क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर, सक्रिय अपराधी, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का भौतिक रुप से सत्यापन कर सतर्क निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके । बीट क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले स्थान, जुआँ खेलने के स्थान, मादक पदार्थों जैसे- गाँजा, हेरोईन आदि के बिकने का स्थान व सम्बंधित व्यक्तियों के विषय में सूचना एकत्रित कर प्रभावी कार्यवाही कराना सूनिश्चित करें । बीट बुक में अंकित विवरण जैसे- अपराध नियंत्रण से सम्बंधित गतिविधियाँ, गश्त एवं उपस्थिति विवरण, जनता से संवाद एवं समस्याओं के समाधान से सम्बंधित, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी आदि बिन्दुओं की विस्तार पूर्व समीक्षा की गई तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अपने-अपने बीट क्षेत्र में नियमित रुप से गश्त करना, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्त करने तथा बीट बुक का अद्यतन लेखन प्रतिदिन करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया जिससे की बीट क्षेत्र की कार्य प्रणाली की पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके । बीट के मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को बीट क्षेत्र में जन सेवा भावना से कार्य करने एवं ईमानदारी व तत्परता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की जनता व पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जा सके । मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों में अनुशासन भावना विकसित करने के उद्देश्य से परेड में प्रतिभाग करने तथा शस्त्रों की हैण्डलिंग में दक्षता हेतु नियमित रुप से शस्त्रों की साफ-सफाई व हैण्डलिंग का नियमित अभ्यास कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।