एसपी ने गूगल मीटिंग के माध्यम से जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण,आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।
ललितपुर। जनपद में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीटिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मीटिंग के दौरान आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई व शत-प्रतिशत संतुष्ट फीड़बैक पर विशेष जोर दिया गया । आज की गूगल मीटिंग के बिन्दु निम्नवत है दिल्ली ब्लास्ट- दिनांक 10.11.2025 को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम-ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व सार्वजनिक स्थानों आदि पर सघन्न चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी रुप से चेकिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । आईजीएसआर की समीक्षा- जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को लम्बित आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा कर उनका उचित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना तथा शत-प्रतिशत प्रकरणों का अनिवार्य रुप से फीड़बैक लेना सुनिश्चित करें । .
प्रशिक्षु आरक्षियों की तैनाती- प्रशिक्षु आरक्षियों की तैनाती के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाने पर उनकी आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा कर, उनके गुणवत्तापूर्ण व्यवहारिक प्रशिक्षण जैसे- साइबर, मिशन शक्ति, अभियोजन, क्राइम आदि विषयों के एक्सपर्ट की भी समीक्षा करना सुनिश्चित करें जिससे कि प्रशिक्षु आरक्षियों को गुणवत्तापूर्ण व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा सके । . यातायात जागरुकता अभियान- यातायात अभियान माह-नवम्बर के दृष्टिगत दोपहिया, चारपहिया व बड़े वाहनों की निम्नलिखित दृष्टिकोण से प्रभावी रुप से चेकिंग कर उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है- बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलायें । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन आदि का प्रयोग न करें । ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन न चलाये । वाहन के साथ स्टंटबाजी करके न चलाये । अपने वाहन में हूटर/मोडिफाइड साईलेन्सर/मानक के विपरीत तीव्र ध्वनि वाले होर्न का प्रयोग न करें । सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के फर्जी जमीनदारों की समीक्षा कर, उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह नियमित रुप से आकस्मिक त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करना सुनिश्चित करें । समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सम्बन्धित सर्किल/थाना के बीट क्षेत्र(4000 से 5000 की जनसंख्या) का पुनः सीमांकन/वितरण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि जनपद में बीट प्रणाली की पुलिसिंग को बेहतर किया जा सके । समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्दशित किया गया कि वह अपने सर्किल के थाने पर रोस्टर के अनुरुप जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें ।