आगामी चुनावों के लिए मतदान केंद्रों की सूची जारी मतदाता अब जान सकेंगे अपना बूथ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ब जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान स्थलों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सूची को 23 दिसंबर, 2025 को औपचारिक अनुमोदन दे दिया गया है। दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए सूची जारी जारी की गई सूची में 46-झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों, 226-ललितपुर और 227-महरौनी के मतदान केंद्रों का विवरण दिया गया है। प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और सरकारी भवनों को मतदान केंद्र बनाया है। प्रमुख मतदान केंद्र महरौनी तहसील और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख क्षेत्रों जैसे चंदावली, बानपुर, सौजना और महरौनी नगर के स्कूलों में मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, महरौनी नगर के मतदाताओं के लिए सी.बी. गुप्ता इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बूथ बनाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है ताकि मतदाताओं को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। प्रशासन की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह सूची आम जनता और राजनीतिक दलों के अवलोकन के लिए उपलब्ध है। यदि किसी को मतदान केंद्र की अवस्थिति या विवरण के संबंध में कोई जानकारी चाहिए, तो वह संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकांश केंद्र 'सभी मतदाताओं' (महिला एवं पुरुष) के लिए संयुक्त रूप से बनाए गए हैं। निर्वाचन विभाग अब इस सूची के आधार पर बूथ स्तर पर अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है, ताकि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।