श्री लहर धाम सरकार की पावन धरा पर नव वर्ष मेले की तैयारियाँ शुरू बैठक संपन्न

श्री लहर धाम सरकार की पावन धरा पर नव वर्ष मेले की तैयारियाँ शुरू बैठक संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत धाव में स्थित श्री लहर धाम सरकार की पावन धरती पर नव वर्ष 2026 के भव्य स्वागत और दो दिवसीय मेले के सफल आयोजन हेतु श्री लहर धाम सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले की व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था पर जोर समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि 1 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए: सभी दुकानदारों के लिए उचित स्थान का आवंटन किया जाएगा। पेयजल और लाइट (बिजली) की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मेले का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे श्री रामचरितमानस के पंचम सोपान (श्री सुंदरकांड पाठ) के साथ होगा, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। दोपहर 11:00 बजे से बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध भजन गायक राहुल शास्त्री और बुंदेली आइडल विजेता अंकित परिहार द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष सोहन सिंह पटेल ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से: ग्राम पंचायत धवा प्रधान श्री महेन्द्र सिंह पटेल कोषाध्यक्ष मनी पटेल, उमाशंकर दीक्षित, राजू महाराज, कल्लू नन्ना प्रदीप परिहार, भूपेन्द्र पंचाल, गोविन्द पटेल, तखत विश्वकर्मा वकील, मुकेश पटेल, गिन्नी पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लहर धाम सरकार के पुजारी कृष्णकांत तिवारी ने बैठक में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।