वृद्व महिला को मिला कम्बल अधिकारियों को दुआंये दी
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।वृद्ध महिला को उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व निवर्तमान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कम्बल उढा कर सर्दी से बचे रहने की बात कही। मंगलवार की अपराह्न उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास एक वृद्व महिला बैठी दिखी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी तेजस के ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा से सरकारी कम्बल मंगवा कर वृद्व राजेश्वरी को निवर्तमान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह व उपजिलाधिकारी ने कम्बल उढाया तथा सर्दी से बचाव करने की बात कही। वृद्ध राजेश्वरी ने दोनों अधिकारियों को ईश्वर तरक्की दे दुआंये दी।