रिज़र्व पुलिस लाइन्स में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में वामा वेलनेस कैम्प का किया गया सफल आयोजन
स्वास्थ्य, सुरक्षा और सहयोग—वामा सारथी के साथ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। रविवार को पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (वामा सारथी) के तत्वाधान में तथा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में आयुष विभाग उ.प्र. के सहयोग से “वामा वेलनेस कैम्प” का आयोजन रिज़र्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर परिसर पर किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ अधिकारियों एवं वामा सारथी की प्रतिनिधि टीम द्वारा किया गया । कैंप का उद्देश्य पुलिस कर्मियों, महिला कार्मिकों तथा उनके परिवारों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु आयुष पद्धति आधारित उपचार, परामर्श एवं जागरूकता सेवाएँ प्रदान करना रहा । कैंप में उपलब्ध सेवाएँ •आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा परामर्श • योग एवं प्राणायाम सत्र •तनाव-नियंत्रण एवं मानसिक स्वास्थ्य वर्कशॉप • नाड़ी परीक्षण एवं हर्बल मेडिसिन वितरण • पुलिस कर्मियों के लिए विशेष हेल्थ-चेकअप • महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र कैंप में ललितपुर पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिवारीजन द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया । प्रतिभागियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि तनावपूर्ण ड्यूटी के बीच इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं । जनपद की वामा सारथी की अध्यक्षा ललिता कुमारी ने वामा सारथी की इस पहल को पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि “वेलनेस कैम्प पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं, और आगे भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि ललितपुर पुलिस के प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण तथा उसके परिवार को स्वस्थ, सशक्त, सुरक्षित किया जा सके । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए वामा सारथी, आयुष विभाग उ.प्र., चिकित्सा विशेषज्ञों, पुलिस लाइन प्रशासन एवं समस्त प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।