राजनीतिक भेदभाव की भेंट चढ़ी तौरा गांव की सड़क

राजनीतिक भेदभाव की भेंट चढ़ी तौरा गांव की सड़क

सालों से सड़क बनी दलदल,ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारी हुए बेखबर 

- राजनितिक भेदभाव की भेंट चढ़ी तौरा गाँव की सड़क 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर। खागा तहसील अंतर्गत ऐरायाँ विकासखंड के ग्राम पंचायत तौरा में सालों से दलदल भरी सड़क से लोगों को निकालना हो रहा मुश्किल, पानी निकासी नहीं होने से स्थानीय लोगों में बीमारी फैलने का डर सताये हुए है।बताते चले कि ऐरायाँ विकास खंड के तौरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को बताया कि यह हमारे गांव के भीतर जाने वाला मुख्य मार्ग है जिसमें लगभग 1 वर्ष अधिक समय से इस मार्ग में पानी भरा हुआ है जिसका मुख्य कारण यह है कि आगे आधी अधूरी नाली बनने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रहा है, जिससे कि ग्रामीणों को अच्छा खासा परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसी मार्ग के पुलिया के पास से दक्षिण तरफ एक पक्की नाली बनी हुई है जिसको गांव के व्यक्ति विशेष ने मिट्टी डालकर पूरी नाली को पाट दिया है जिसके कारण पानी उधर भी नहीं निकल पा रहा है पूरा पानी मुख्य मार्ग में तालाब की भांति भरा हुआ है। जिसके के कारण हम स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है।और निकलने में आये दिन स्कूली बच्चे फिसलकर गिर रहे तो वहीं गाँव की 70 वर्षीय चंद्कली बुजुर्ग महिला ने बताया कि इसमें कई बार हम जैसे बुजुर्ग महिलाएं गिरकर चोटिल हो चुकीं हैं। और ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर भेदभाव की तुच्छ राजनीतिक का आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहने के बाबत भी इस मुख्य मार्ग को अनदेखा कर जिम्मेदार अधिकारियों तक हमारी बातों को नहीं कहते हैं। पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देने के बाद भी किसी व्यक्ति विशेष के अभाव में आकर अधिकारियों ने हमारी एक नहीं सुनी।इस मौके पर श्री राम,गोवर्धन,ओम प्रकाश, शांति देवी चंद्रकाली,पंचम सिंह,दिनेश सिंह, बबलू पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। पूरे मामले में सहायक खंड विकास अधिकारी अर्पण अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था और अब वीडियो फुटेज के आधार पर मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से टीम गठित करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।