मामूली बात को लेकर दो पक्षों में फिल्मी स्टाइल में लाठी डंडों के साथ हुए खूनी संघर्ष कुल 6 लोग हुए चोटिल जाँच मे जुटी पुलिस

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में फिल्मी स्टाइल में लाठी डंडों के साथ हुए खूनी संघर्ष कुल 6 लोग हुए चोटिल जाँच मे जुटी पुलिस

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/थाना घुंघटेर बाराबंकी। थाना घुंघटेर क्षेत्र के अंतर्गत मोहलिया गांव मे एक मामूली विवाद मे बाते बढ़ने लगी वाद-विवाद इतना बढ़ गया की एक ख़ूनी हिंसा का रूप ले लिया। विवाद दूसरे के जमीन पर पेशाब करने को लकर था। जो पड़ गया भारी-दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जिसमें दोनों पक्षों के कुल 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल घटना की जानकारी को बताते हुए राजकुमार ने बताया की उनका बेटा सुभाष गली मे पेशाब करने गया था। इस बीच विपक्षी पक्ष लवकुश रामनारायण का पुत्र खुन-खुन और विनोद वहा पर पहुंचते ही गाली गलौच करने लगे बात ही बात मे गाली गलौज में इतनी बढ़ गई की लाठी डंडे निकल आए और फिर शुरू हुई हीरो वाली स्टाइल में लाठी/डंडे जिसमें सुभाष का सर फट गया। मामला पहुंचा थाने पुलिस जांच में जुटी वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर उनका उपचार चालू हुआ। कोतवाल बेचू सिंह ने बताया एफ आई आर दर्ज कर करली गई है। जाँच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।