महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद दिल्ली जीतने की तैयारी:डिप्टी CM केशव प्रयागराज में बोले- विकसित भारत बनने तक नहीं झुकेगा बीजेपी का झंडा

महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद दिल्ली जीतने की तैयारी:डिप्टी CM केशव प्रयागराज में बोले- विकसित भारत बनने तक नहीं झुकेगा बीजेपी का झंडा

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा दिल्ली भी जीतने जा रही हैं। दिल्ली की जनता आप के झूटे वायदों से थक चुकी हैं। यह बातें गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रयागराज पहुंचने पर कही। इसके पहले संगम नगरी पहुंचने पर उनका हेलीपैड और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष को 2027 के चुनाव को लेकर अपने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।प्रयागराज में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी नव निर्वाचित कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लगातार लोगों से संपर्क करें। कहा कि संगठन के द्वारा जो भी जिला अध्यक्ष बनेगा सब लोग मिलकर समर्थन करेंगे और उसके साथ मिलकर काम करेंगे। हमें 2027 का विधानसभा चुनाव भी जीतना है 2029 का लोकसभा का चुनाव भी जीतना है और 2047 तक जीतने के लिए हमें तैयार रहना होगा। कहा कि हम महाराष्ट्र और हरियाणा जीत चुके हैं और दिल्ली जीतने जा रहे हैं और दिल्ली जीतने के बाद हमारी विजय यात्रा रुकने वाली नहीं है और इतना ही नहीं 2027 का विधानसभा का चुनाव हम 2017 से भी जीत के भारी अंतर से जीतेंगे। इसीलिए हमें बूथो को और मजबूत करना है और कहा कि हमें तीसरी बार उत्तर प्रदेश की सरकार बनाना है इसके लिए हमें अंगद की तरह पांव जमा करके रखना है और भाजपा को जिताना है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भव: की तरह सेवा और सत्कार करें। कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ मेला को लेकर प्रयागराज का चहुंमुखी विकास किया और आज प्रयागराज धरती का स्वर्ग बन गया है। इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने झूंसी पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने साथ हुए उत्पीड़न किए गए मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले को उन्हे जानकारी हुई है और दोषी पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर इस जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक निर्मला पासवान,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।