मतदाता सूची को शुद्धतम रुप देना एसआईआर का मुख्य उद्देश: जिला निर्वाचन अधिकारी

कोई भी वैद्य मतदाता सूची में शामिल होने से छूटेगा नहीं, भ्रान्तियों से दूर रहें मतदाता

मतदाता सूची को शुद्धतम रुप देना एसआईआर का मुख्य उद्देश: जिला निर्वाचन अधिकारी

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक कर एएसडी वोटरों का डाटा पेनड्राइव में उपलब्ध कराया,,,,, एएसडी सूची में त्रुटि की स्थिति से अवगत कराने की राजनैतिक दलों से की अपील ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश ने विशेष प्रगाढ़ पुनपरीक्षण एसआईआर 2026 के सम्बंध में जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक कर उन्हें एएसडी मतदाताओं का डाटा पेनड्राइव में उपलब्ध कराते हुए किसी भी त्रुटि की स्थिति से अवगत कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि एएसडी मतदाताओं के सम्बंध में यदि उन्हें कोई शंका है तो उसे दर्ज करा दें, ताकि कल 26 दिसम्बर तक उसमें सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्धतम रुप देना है। कोई भी पात्र वोटर सूची में शामिल होने से नहीं छूटेगा। सभी बीएलओ व राजनैतिक दलों के बीएलए को यह सूची उपलब्ध करायी जा चुकी है और जिले स्तर पर आप लोगों को यहां दूसरी बार यह सूची दी जा रही है, सूची का अच्छे से अवलोकन कर लें और यदि आपको लगता है कि कोई मतदाता छूट गया है या कोई अपात्र मतदाता सूची में शामिल हो गया है तो ऐसी किसी भी त्रुटि से हमें समय से अवगत करा दें कल तक उसमें सुधार किया जाएगा। _बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछली बैठक के समय जनपद में कुल 1063 पोलिंग बूथ थे, जिसे सम्भाजन के प्रस्ताव के आधार पर और निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरान्त बढ़ाकर 1156 किया गया है, परन्तु पोलिंग सेन्टरों की संख्या पूर्व की भांति ही है, क्योंकि इनमें पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। इसके साथ ही वर्तमान में कुल मतदाता 958795 के सापेक्ष 865521 मतदाताओं 90.27 प्रतिशत का ईएफ डिजिटाईजेशन हो चुका है, 93278 मतदाता एएसडी श्रेणी में हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी भ्रान्ति या सूचना के आदान प्रदान के लिए हमसे सम्पर्क करें। बैठक में समस्त राजनैतिक दलों ने जनपद में चल रहे एसआईआर के प्रति संतुष्टि जाहिर की और कहा कि वे सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, राजनैतिक दलों में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अमन संतोष, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महेश कुमार, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जसपाल सिंह, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, अपना दल जिला महासचिव सोहन लाल निरंजन व विधानसभा अध्यक्ष पुरषोत्तक उपस्थित रहे। -------------------------------------------------