मण्डलायुक्त ने डीएम के साथ बम्हौरीसर में जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का जाना व ग्रामीणों से लिया सरकारी योजनाओं फीडबैक
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवीन स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास और लाभार्थियों को दिये स्वीकृति पत्र
पीएम व आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण कर पठन-पाठन कार्य को देखा और शिक्षक बनकर बच्चों से पूछे सवाल ------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मण्डलायुक्त झांसी मण्डल नोडल अधिकारी बिमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के साथ अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज शुक्रवार को तालबेहट के ग्राम बम्हौरीसर पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025-26 के अंतर्गत नवीन स्वीकृत आवासों का मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया एवं पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व सहजन के पौधे वितरित किये, जिससे लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए। इसके उपरान्त उन्होंने गांव में ही बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी व विकास परक जनकल्याणकारी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा करते हुए मौके पर ही उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर कार्यों का सत्यापन भी कराया, जिसमें ग्रामीणों ने हाथ उठाकर योजनाओं की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी जाना, जिसमें कुछ समस्याएं अतिक्रमण व जमीन से जुड़ी पायी गईं, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वह मौके पर पहुंचकर जांच कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करायें। इसी प्रकार से आयुष्मान भारत योजना व फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि वह गांव में कैम्प लगाकर समस्याओं का निस्तारण करायें। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनायी जा रही जैविक खाद को दिखाया गया, जिस पर उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि वह इस जैविक खाद को विभिन्न संस्थानों व उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से विक्री कराकर समूह को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर उन्होंने नवीनतम जीरामजी योजना की विशेषताओं को सकारात्मकता के साथ विस्तार से बताते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को स्थानीय स्तर 100 दिवस के स्थान पर 125 दिवसों का कार्य आसानी से उपलब्ध होगा। इसी प्रकार से उन्होंने सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। जनचौपाल के उपरान्त मण्डलायुक्त ने प्राथमिक पीएम श्री विद्यालय एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों से शिक्षक बनकर प्रश्न पूछे, जिस पर बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर भी दिये। मण्डलायुक्त ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर नियमित सफाई के निर्देश दिये और आश्रम पद्धति विद्यालय में बनाये गए ट्रांजिट हॉस्टल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ज्वांइट कमिश्नर, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीसी स्वतः रोजगार, डीडीओ, एसडीएम, बीडीओ सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। -------------------------------------------------