भदोही मे पेशी पर आया बदमाश फरार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
मुठभेड़ मे घायल होने के बाद भी बदमाश के हौशले बुलंद। रात भर भदोही पुलिस चलाती रही सर्च ऑपरेशन, सुबह हुआ गिरफ्तार। भदोही में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश शिवम भारती मुठभेड़ में घायल होने के बाद अदालत में पेशी के दौरान सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना के बाद न्यायालय परिसर और आसपास पुलिस व एसओजी की टीमें देर रात तक सर्च अभियान चलाती रही। लेकिन कहीं पता नहीं चला, मंगलवार की सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से बदमाश पुलिस के गिरफ्त मे आया, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि भदोही में लूट की वारदातों में वांछित और 25 हजार रुपये का इनामी शातिर बदमाश शिवम भारती पुलिस अभिरक्षा से सोमवार को फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल शिवम को सिविल जज सीनियर डिवीजन अनामिका चौहान की अदालत में पेशी के बाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सोमवार की देर रात तक न्यायालय परिसर के आसपास सर्च अभियान जारी रहा लेकिन नहीं मिला, मंगलवार की सुबह बदमाश गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि औराई थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार के तड़के चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद शिवम भारती निवासी प्रयागराज को उसके साथी मोनू तिवारी के साथ गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में शिवम के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में न्यायालय में पेश किया गया। जहां से शिवम भारती पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की सतर्कता और स्थानीय लोगों के सहयोग से फरार अभियुक्त शिवम भारती को बुधवार को सुबह गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। बदमाश के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। भदोही मे बीते 16 सितंबर को भी रखा आरोपी अतीक अहमद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जहां पर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।