भदोही के गुलौरी गंगा घाट पहुंची खनन विभाग की टीम, ग्रामीणों ने किया हंगामा।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। जनपद में अवैध मिट्टी खनन और बालू की अवैध ढुलाई को लेकर प्रशासन समय-समय पर छापेमारी करती है और इस दौरान कई ट्रैक्टर को अवैध ढंग से परिवहन करने वाहनों पर कार्यवाही भी होती है। कभी-कभी प्रशासन के लोगों को कार्यवाही के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला गुरुवार को गोपीगंज क्षेत्र के गुलौरी गंगा घाट पर देखने को मिला जहां खनन निरीक्षक को सूचना मिली थी कि गुलौरी गंगा घाट से बालू की अवैध ढुलाई हो रही है, जिसके क्रम में खनन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गोपीगंज पुलिस और जेसीबी के साथ गंगा घाट पर पहुंचे और गंगा घाट पर जाने वाले रास्ते को जेसीबी से खुदाई कराना शुरू किया जिससे कि गंगा घाट तक कोई ट्रैक्टर न जा सके, इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना प्रारम्भ कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ता अवरुद्ध हो जाने से गंगा स्नान करने वालों, अंतिम संस्कार करने जाने वालों और स्थानीय लोगों के आवागमन में काफ़ी मुश्किल होगी, इसलिए विभाग की कार्यवाही उचित नहीं है। हालांकि ग्रामीणों के हंगामा के बाद रास्ते की खुदाई बंद करा दी गईं और चेतावनी दी गईं कि कोई भी अवैध बालू की ढुलाई नहीं होगी। इस मामले पर खनन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में कहीं भी कोई अवैध मिट्टी खनन या अवैध बालू की ढुलाई करेगा तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी, बताया कि गुरुवार को एक ट्रैक्टर को भी सीज किया है।