विद्यालयों में समाचार पत्र पठन संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया चित्रकूट इंटर कॉलेज का भ्रमण

विद्यालयों में समाचार पत्र पठन संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया चित्रकूट इंटर कॉलेज का भ्रमण
विद्यालयों में समाचार पत्र पठन संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया चित्रकूट इंटर कॉलेज का भ्रमण

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।शासन द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य समाचार पत्र पठन संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं समाचार पत्रों के नियमित पठन-पाठन को अनिवार्य किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कक्षा 11 की छात्राओं को स्वयं समाचार पत्र पढ़कर सुनाया तथा समाचार पत्रों की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के ज्ञानवर्धन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में समाचार पत्रों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए समाचार पत्र एक प्रभावी माध्यम है। जिलाधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं कक्षा 11 से समाचार पत्र पढ़ना प्रारंभ किया था। उन्होंने कहा कि आईएएस, पीसीएस जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में समाचार पत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन तीन से चार घंटे समाचार पत्र पढ़ते थे और आज भी नियमित रूप से समाचार पत्रों का अध्ययन करते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्यामपट्ट पर एक शिक्षक की भांति बच्चों को यह भी समझाया कि समाचार पत्रों को किस प्रकार पढ़ना चाहिए, किन समाचारों में कौन-कौन से महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं तथा किन तथ्यों से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोटबुक में लिखने की भी सलाह दी और उदाहरणों के माध्यम से इसे स्पष्ट किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु प्रत्येक 15 दिन में निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अथवा इसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नों के सही उत्तर देने पर कॉलेज के छात्र सर्वेश मिश्रा एवं योगेश कुमार को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य फूलचंद चंद्रवंशी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे