ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में लघु सिंचाई विभाग ने संगणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।लघु सिंचाई कार्यो की सप्तम व जल निकायों की द्वितीय संगणना को लेकर ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अवर अभियंता लघु सिंचाई सिरौलीगौसपुर सतीश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इस कार्य में लगाये गये ग्राम रोजगार सेवक,बोरिंग टेक्नेशियन को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगणना का काम समय से पूरा किया जाय संगणना का कार्य करते समय संगणनक इस बात का ध्यान रखें कि लघु सिंचाई से सम्बंधित समस्त परियोजनाओं व सतही जल श्रोतों की संगणना करें। इस मौके पर इ0 सुमित कुमार मौर्या अवर अभियंता लघु सिंचाई पूरेडलई ने लघु सिंचाई कार्यों की संगणना एंव जल निकायों की संगणना पर विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में अजय कुमार यादव ग्राम रोजगार सेवक, सचिन शर्मा बी टी, मुकेश कुमार बी टी, पुत्तीलाल, रमाकांत, अर्जुन यादव, शिवकुमार वर्मा, मोहम्मद तकवीम, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार वर्मा शकील, अशोक वर्मा महेश कुमार अमरेश कुमार रामविलास संध्या वर्मा अशोक कुमार,वीरबल वर्मा शालिनी, महादेव आदि मौजूद रहे।