बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, प्रशासनिक सदस्य, सामान्य सदस्य सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के चुनाव में आज नामांकन पत्रों की जांच व वापसी थी।अध्यक्ष पद के उम्मीदवार काशीप्रसाद द्विवेदी के सामने रामप्रसाद वर्मा ने पर्चा दाखिल किया था।राम प्रसाद वर्मा के पर्चा उठा लेने पर काशी प्रसाद द्विवेदी निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिए गए। इसी प्रकार महामंत्री पद के उम्मीदवार रामहृदय यादव के सामने राना प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिल किया था।मान मनौव्वल के पश्चात राना प्रताप सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया।और रामहृदय यादव महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर रमाकांत वर्मा के प्रतिद्वंद्वी उपेन्द्र यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया रमाकांत वर्मा निर्विरोध होने की घोषणा की गयी। इसी प्रकार उपाध्यक्ष प्रथम पर अवधेश प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष द्वितीय पर राजेश बक्श दास उपाध्यक्ष तृतीय पर बालचंद्र तथा संयुक्त मंत्री प्रथम पर राजीव कुमार वर्मा, द्वितीय पर पुत्तीलाल, तृतीय पर मोहम्मद वासिफ, को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बहोरी प्रसाद शुक्ला ने निर्वाचित घोषित किया है। प्रशासनिक सदस्य पद पर सितेन्द पाल,केशव राम, राकेश कुमार यादव,आत्मेजय सिंह श्रवण सिंह,तथा सामान्य सदस्य पद हेतु चन्द्र प्रकाश वर्मा, प्रकाश तिवारी राना, सौरभ सिंह, दिलीप कुमार, सुरेश बहादुर सिंह को निर्विरोध सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के सदस्य सत्यनाम वर्मा, जगदेव प्रसाद रावत, विनोद कुमार सिंह,मुरारी शरण दीक्षित मौजूद रहे। तत्पश्चात बार भवन में एक सादे समारोह में पूर्व अध्यक्ष शिव वरदान सिंह,राम प्रसाद वर्मा, प्रहलाद कुमार वर्मा, धनलाल रावत, कालीप्रसाद यादव अब्दुल अहद एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने नयी कार्यकारिणी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस चुनाव में विनोद कुमार मिश्रा बाबा जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर का चुनाव निर्विरोध कराने में अहम भूमिका निभाई है।