बडे बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जन सैलाव हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना किया

बडे बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जन सैलाव हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति की कामना किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में उमडे श्रद्वालु प्रयागराज से दर्जनों बसों से पंहुचे श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। मंगलवार को बड़े बाबा के साप्ताहिक मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में डुबकी लगाकर बडे बाबा की समाधि पर चादर परसाद चढा कर रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास साहेब से आर्शीवाद प्राप्त किया।