प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित पूजा पाल का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मान

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित पूजा पाल का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्मान

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभाशाली बालिका पूजा पाल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक द्वारा कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूजा पाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर, खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र शेखर यादव, राहुल शुक्ला, DC MIS पुनीत श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक उपस्थित रहे। इसके साथ ही शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश कन्नौजिया, अनूप अवस्थी, अर्पित श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, अभिषेक सिंह, दिवाकर अवस्थी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूजा पाल की उपलब्धि जनपद के लिए गौरव का विषय है और यह अन्य बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।