पुलिस ने लौटाए गुमशुदा मोबाइल मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

पुलिस ने लौटाए गुमशुदा मोबाइल मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान और तकनीकी सजगता के चलते थाना बार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से गुम हुए दो मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए। खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बार पुलिस ने जनसुनवाई और पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीईआईआर पोर्टल की मदद से मिली सफलता थाना बार की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क टीम ने भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइलों का विवरण अपलोड किया था। तकनीकी विश्लेषण और एजेंसियों से प्राप्त डेटा के आधार पर पुलिस ने करीब 24,500 रुपये कीमत के दो मोबाइल फोन बरामद किए। रविवार को थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर मोबाइल उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। मोबाइल वापस मिलने पर पीड़ितों ने ललितपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम इस बरामदगी में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बार अजमेर सिंह भदौरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल रॉय और कांस्टेबल कुलदीप सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस की अपील: मोबाइल खोने पर न हों परेशान पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि मोबाइल गुम होने पर तत्काल यूपीकॉप ऐप पर ' रजिस्टर लॉस्ट आर्टिकल के माध्यम से सूचना दें और  सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक करने की प्रक्रिया अपनाएं।