पुलिस ने दहेज हत्या के अभियोग में वांछित तीन नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1403/25 धारा 85,80,352 BNS व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1- दीपक दुबे पुत्र ज्वाला प्रसाद दुबे उम्र करीब 27 वर्ष - ज्वाला प्रसाद पुत्र स्व, वृन्दावन दुबे उम्र करीब 65 वर्ष - श्रीमती कुसुम देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद दुबे उम्र करीब 60 वर्ष समस्त निवासीगण मुहल्ला चौकाबाग थाना कोतवाली ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।