पुत्र से परेशान नेत्रहीन वृद्धा ने एसपी से की शिकायत
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)अपराधी पुत्र ने मारपीट कर अपनी नेत्रहीन वृद्ध मां को घर से निकाल दिया और मकान व उसमें रखे सामान को बेचने फिराक में होने से परेशान नेत्रहीन वृद्धा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिये गये शिकायती पत्र में भूरी पाठक पत्नी स्व बालकराम निवासी मुहल्ला नया राजेन्द्र नगर कोतवाली उरई ने बताया कि वह जन्म से ही दोनों आंखों से नेत्रहीन है और उसके पति की म्रत्यु हो चुकी है। उसने बताया कि उसके दो पुत्र मनोज पाठक व अभिषेक पाठक है तथा अभिषेक पाठक को धारा ३०२ आईपीसी कोतवाली उरई के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा है। पीड़िता ने बताया कि करीब १५ बर्ष बाद न्यायालय के आदेश पर अभिषेक जमानत पर जेल से बाहर आया है और उसके साथ जेल में रही अपराधी किस्म की जरीना नाम की महिला को अपने साथ लिवा लाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रार्थिनी पैंशन से अपना जीवन यापन करती है तथा अभिषेक जबरन उसकी पैंशन भी छीन लेता है जिसमें जरीना उसकी मदद करती है। बताया कि अभिषेक उसके मकान व घर के अन्दर रखें सामान को बेचने की फिराक में है जिसके चलते उसने प्रार्थिनी के साथ मारपीट कर उसको घर से भगा दिया। उसने बताया कि वह अपने बड़े पुत्र मनोज पाठक के पास रह रही हैं। जबकि उक्त मकान में प्रार्थिनी व उसके दोनों पुत्रों का हिस्सा है लेकिन अभिषेक अकेले ही उसे बेचकर हजम करना चाहता है। उसने यह भी बताया कि वह अभिषेक के क्रत्य व अपराध से भयभीत हैं वह किसी भी समय प्रार्थिनी की हत्या कर सकता है। उसने एसपी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाये जाने की फरियाद की है।