कोतवाली सदर पुलिस ने 48 घंटे में विशाल गुप्ता हत्या कांड का किया सफल अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली सदर पुलिस ने 48 घंटे में विशाल गुप्ता हत्या कांड का किया सफल अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।  

रोहित मिश्रा ब्यूरो लखीमपुर खीरी। 

कोतवाली सदर पुलिस ने 48 घंटे में विशाल गुप्ता हत्या कांड का किया सफल अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, 10 मई - पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के नेतृत्व में कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 10.05.2025 को थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0स0 386/2025 धारा 103(1)/351(3) बीएनएस में नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तगण को सैधरी बाईपास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।

घटना का विवरण:-

मृतक विशाल गुप्ता द्वारा अभियुक्त आर्यन की मौसी की नन्द राधा से प्रेम विवाह किया गया था तथा कुछ दिनों पूर्व अभियुक्त आर्यन भारती के पोलट्री फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी जिस पर मृतक विशाल गुप्ता छीटा कसी करता रहता था। इन्ही सब रंजीशों से अभियुक्त आर्यन भारती द्वारा योजना बनाकर एक राय होकर अपने साथियों हरिओंम गुप्ता उर्फ रवि , अजय गौतम उर्फ छोटू तथा अमन यादव के साथ मृतक विशाल गुप्ता को दिनांक 08.05.2025 की रात्रि में करीब 10.00 बजे निर्मल नगर मोहल्ला में ही गली में हेतराम धानू के घर के सामने 315 बोर के तमंचे से 02 गोलिया मारकर विशाल गुप्ता की हत्या कर दी तुरन्त ही घटना स्थल पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर आवश्यक छानबीन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगण आर्यन भारती, हरिओम गुप्ता उर्फ रवि, अजय गौतम उर्फ छोटू को आज दिनांक 10.05.2025 को सैधरी तिराहे के पास बाईपास से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त अमन यादव मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-

1.आर्यन भारती पुत्र राजेश कुमार निवासी मोहल्ला निर्मल नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 21 वर्ष

2.हरिओम गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता पुत्र पूरन चन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला निर्मलन नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष

3.अजय गौतम उर्फ छोटू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी मोहल्ला निर्मलन नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी(आला कत्ल)

1.एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर (हरिओम गुप्ता के कब्जे से)

2.एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर (अजय गौतम उर्फ छोटू के कब्जे से )

फरार अभियुक्त

1.अमन यादव पुत्र राकेश कुमार यादव निवासी सरदार नगर सैधरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उम्र करीब 19 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी व कर्म0गण का नाम

1.निरीक्षक अपराध हरीप्रकाश थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

2.उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

3.हे0का0 रामभवन यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

4.हे0का0 विजय कुमार विश्वकर्मा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

5.का0 जानी कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

6.का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

7.का0 अमरजीत सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी