NH730 पर बीचों बीच धंसी सड़क,वाहनों के लिए बढ़ा खतरा

NH730 पर बीचों बीच धंसी सड़क,वाहनों के लिए बढ़ा खतरा

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

रोहित मिश्रा ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

NH730 पर बीचों बीच धंसी सड़क,वाहनों के लिए बढ़ा खतरा

लखीमपुर खीरी । आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक सड़क धंसने से ऊपर से कम लेकिन अंदर बड़ा गड्ढा होने का लगाया जा रहा अनुमान।नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में भारी व हल्के वाहनों का रहता है आवागमन, धंसी सड़क किसी भी समय बड़ी घटना को दे सकती है अंजाम।थाना ख़मरिया क्षेत्र जसवंत नगर स्थित नेशनल हाईवे का मामला।