नाथबाबा मंदिर से धूमधाम से निकलेगी विश्वकर्मा जयंती झांकी

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
17 सितम्बर को पूजा, शोभायात्रा और भंडारे की होगी भव्य व्यवस्था
रुद्रपुर (देवरिया)। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर (नाथ बाबा) रुद्रपुर में 17 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को दिनभर भव्य आयोजन किए जाएंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजे से यज्ञ-पूजन का शुभारंभ होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समारोह में दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। समिति ने बताया कि इस आयोजन की खास झलक सुबह 7 बजे यज्ञ-पूजन, सुबह 9 बजे झांकी व शोभायात्रा तथा दोपहर 1 बजे भंडारा व प्रसाद वितरण रहेगी। इस अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों से भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शोभायात्रा का रूट भी तय कर दिया गया है। झांकी नाथबाबा मंदिर से निकलकर खजुहा चौराहा, आदर्श चौराहा, सेमरौना, जामुन चौराहा, बभवली, मेनमार्केट, पुन्नी साहू चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा और बस स्टेशन से होते हुए पुनः नाथबाबा मंदिर पर लौटेगी। इस दौरान नगर की सड़कों पर धार्मिक ध्वज, रंग-बिरंगी झांकियां और भक्तों का उत्साह देखने को मिलेगा।
इस आयोजन की जिम्मेदारी प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति, भगवान विश्वकर्मा मंदिर समिति एवं स्वर्णकार संघ रुद्रपुर द्वारा संयुक्त रूप से निभाई जा रही है। समिति के अध्यक्ष शिवानन्द विश्वकर्मा एवं महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती का आयोजन पूरी गरिमा और आस्था के साथ संपन्न होगा। उन्होंने समस्त विश्वकर्मा भक्तों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व को सफल बनाएं।