डी एम,एस पी ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी । छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सिरौलीगौसपुर के तेलवारी करौनी स्थित सरयू नदी घाट का जायजा लिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सरयू नदी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों और ग्राम प्रधान गौरव सिंह से भी बातचीत कर छठ पूजा से संबंधित जानकारी ली। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर जगदीश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों का यह निरीक्षण छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।