जनपद में मिशन शक्ति का आगाज नारी सुरक्षा के लिए पुलिस ने गांव गांव संभाली कमान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले अभियान "मिशन शक्ति फेज-5.0" के तहत मंगलवार को जनपद में नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण की गूँज रही। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में पुलिस टीमों ने स्कूल, कॉलेज, बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया। एंटी रोमियो टीम रही सक्रिय अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीमों ने सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, पार्क और बाजारों में सघन चेकिंग की। पुलिस टीम ने बालिकाओं से संवाद कर उन्हें बताया कि असुरक्षित महसूस होने पर वे बिना डरे पुलिस की मदद ले सकती हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि छेड़छाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साइबर ठगी से बचने की सलाह आज के डिजिटल युग में महिलाओं को साइबर अपराध के प्रति सतर्क करते हुए पुलिस टीम ने विशेष हिदायत दी। महिलाओं को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी साझा न करें और न ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें। टीम ने डर और लालच के झांसे में न आने की अपील की। हेल्पलाइन नंबरों का किया प्रचार जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें। 112: आपातकालीन पुलिस सहायता 1090: महिला पावर लाइन 1930: साइबर अपराध सहायता 1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पुलिस का संकल्प पुलिस अधीक्षक ने संदेश दिया कि "नारी सुरक्षा केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ललितपुर पुलिस का संकल्प है।" उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आत्मनिर्भर बनें और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं। पुलिस हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी है।