जखौरा पुलिस की बड़ी कामयाबी 12 घंटे में बरामद किया महिला का मोबाइल कुल 3 फोन स्वामियों को सौंपे
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना जखौरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गुम हुए तीन मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से करीब 32 हजार रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। पीड़िता को 12 घंटे में मिला फोन पुलिस के अनुसार, एक महिला पीड़िता ने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना जखौरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मात्र 12 घंटे के भीतर मोबाइल फोन ढूंढ निकाला। फोन वापस पाकर पीड़िता ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सीईआईआर पोर्टल की मदद से मिली सफलता पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में संचालित इस अभियान में साइबर हेल्प डेस्क का विशेष योगदान रहा। टीम ने भारत सरकार के 'सीईआईआर पोर्टल' पर मोबाइल का विवरण अपलोड कर उनके आईएमईआई नंबरों को ट्रैक किया। डेटा विश्लेषण के आधार पर अन्य दो गुम हुए मोबाइल भी बरामद किए गए। पुलिस टीम को मिली सराहना इस सफलता में थाना प्रभारी राजीव कुमार वैश, कंप्यूटर ऑपरेटर देवेन्द्र गौतम और कांस्टेबल मुकेश कुमार की मुख्य भूमिका रही। बरामदगी करने वाली टीम की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है। पुलिस की अपील यूपीकॉप ऐप का करें प्रयोग पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि मोबाइल गुम होने पर घबराएं नहीं। तत्काल यूपीकॉप ऐप डाउनलोड कर 'लॉस्ट आर्टिकल सेक्शन में रिपोर्ट दर्ज करें और सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल ब्लॉक करें, ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके।