खंण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सिरौलीगौसपुर में तकनीकी सहायक व ग्राम सचिव की बैठक दिये गये आवाश्यक दिशा निर्देश

खंण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सिरौलीगौसपुर में तकनीकी सहायक व ग्राम सचिव की बैठक दिये गये आवाश्यक दिशा निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में फेमली आई डी, एग्री स्टेक,तथा मनरेगा कार्यों पर विस्तृत रुप से चर्चा हुई एंव समयावधि में समस्त कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को खंण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में तकनीकी सहायक, ग्राम सचिव,ए पी ओ मनरेगा आदि की बैठक हुई।बैठक में एग्री स्टेक,सर्वे कार्य में लगे लोग समय से सर्वे कार्य पूर्ण करे।ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत ने मनरेगा कार्यों के बाबत विस्तृत रुप से चर्चा किया। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने फेमली आई डी कार्ड शत प्रतिशत समयावधि में पूर्ण करने पर चर्चा किया। बैठक में अखिलेश वर्मा, गजराज वर्मा, शिवनारायण मौर्या दानिश,आदि तकनीकी सहायक तथा सचिव अरविंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।