क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव का वोटर लिस्ट में नाम गायब,एस डी एम से किया शिकायत
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर । क्षेत्र के अलीनगर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम कुमार श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। श्रीवास्तव ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। असीम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह अलीनगर के निवासी हैं। पहले उनका नाम अलीनगर के वार्ड संख्या एक की मतदाता सूची में शामिल था। वह हजरतपुर प्रथम से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रकाशित हुई वोटर लिस्ट में उनका नाम काट दिया गया है। श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को प्रार्थना पत्र देकर अपने नाम हटाए जाने के कारण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बीएलओ से संपर्क किया था। बीएलओ द्वारा दी गई विलोपन सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं था। इस संबंध में सिरौली गौसपुर के तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच करवाई जाएगी। तहसीलदार ने यह भी बताया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, वे दावा-आपत्ति प्रक्रिया के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं।