कमोली धाम आश्रम श्रीकोटवाधाम की गुरु माता महन्तिन सावित्री दास ब्रह्मलीन हुंई

कमोली धाम आश्रम श्रीकोटवाधाम की गुरु माता महन्तिन सावित्री दास ब्रह्मलीन हुंई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्रीकोटवाधाम के कमोली धाम की महन्तिन गुरु माता सावित्री दास जी लखनऊ स्थित पी जी आई अस्पताल में शनिवार की शाम करीब 5 बजे अन्तिम सांस ली। गुरु माता महन्तिन सावित्री दास के निधन की सूचना पर क्षेत्र में व सत्यनामी भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई।उनका पार्थिव शरीर कोटवाधाम पंहूंचते ही छोटी गद्दी के महन्त साहेब विशाल दास, अमान दास, समाजसेवी श्रीमती गुड़िया देवी, मखाना देवी, बृजेश कुमार रावत एडवोकेट,अजय कुमार रावत एडवोकेट,शालू रावत एडवोकेट,विंधेश्वरी देबी, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत पूर्णमासी वर्मा, प्रमोद मेडिकल स्टोर वाले,अमन बाल्मीकि, सतगुरु कश्यप,महन्त रामकुमार रावत,महन्त सत्यनाम शरण दास नन्हन रावत, सहित हजारों की संख्या में गुरु माता के शिष्य अनुयाई श्रीकोटवाधाम स्थित कमोली धाम आश्रम पर पंहुच कर महन्तिन सावित्री दास को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहें हैं।