एसपी ने किया जखौरा थाने का वार्षिक निरीक्षण बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व चौकीदार सम्मानित

एसपी ने किया जखौरा थाने का वार्षिक निरीक्षण बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व चौकीदार सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मंगलवार को थाना जखौरा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और जनसेवा का पाठ पढ़ाया, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षियों और ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसी दौरान एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा निरीक्षण की शुरुआत में एसपी को सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और मेस का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को संतोषजनक पाया और निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एसपी ने शस्त्रों की हुई हैंडलिंग एसपी ने शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए उपनिरीक्षकों और आरक्षियों से मौके पर शस्त्रों की हैंडलिंग करवाई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी शस्त्रों की नियमित सफाई करें और अभ्यास जारी रखें। इसके अलावा साइबर अपराधों के निस्तारण के लिए विभिन्न तकनीकी पोर्टलों का प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिए। चौकीदारों को बांटे कंबल और टॉर्च क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करने वाले ग्राम चौकीदारों के कार्यों की एसपी ने सराहना की। शीत ऋतु के मद्देनजर उन्होंने चौकीदारों को कंबल, टॉर्च और साफा वितरित किया। साथ ही बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसी बीच निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश्य, वाचक निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित